घर से खेत जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला किसान घायल

घर से खेत जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला किसान घायल

 

*संवाददाता अजय गुप्ता की खास रिपोर्ट*

*मिहींपुरवा बहराइच*

 

मिहींपुरवा(बहराइच):- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के हरखापुर गांव के किसान बदलू पुत्र बिरजू सुबह 8:00 बजे अपने घर से खेत जा रहा था कि रास्ते में ही खेत में छुप कर बैठे तेंदुए ने बदलू पर हमला कर दिया हो हल्ला होने पर दूर-दराज खेतों पर काम कर रहे किसानों ने दोड़कर बदलू को बचाया तथा सरदार मंजीत सिंह द्वारा सीएचसी मिहींपुरवा लाकर उनका इलाज कराया मनजीत सिंह ने बताया कि बदलू अपने खेत जा रहा था कि रास्ते में तेंदुए ने हमला कर दिया हम लोगों ने दौड़कर नहीं बचाया होता तो शायद यह बच ना पाता तथा इलाज के लिए सीएससी पर लाए हैं। तेंदुए ने बदलू के सर आंख एवं कंधे पर वार कर घायल किया है ।वन विभाग को सूचना दी गई है अभी तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। रेंज कार्यालय फोन कर जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिली है | वन रेंज अधिकारी धर्मापुर, वन रेंज अधिकारी मुर्तिहा , डॉक्टर्स एवं वन विभाग की फोर्स को मौके पर भेजा गया है | जल्द ही उसे खदेड़ कर जंगल में कर दिया जाएगा तथा रात में कांबिंग की जाएगी गांव वालों को जागरूक किया गया है कि खेतों की तरफ अकेले न जाएं तथा होशियार रहें।

Related posts

Leave a Comment