गोंडा तेज बारिश से गिरे मकान जनजीवन अस्त व्यस्त

गोंडा तेज बारिश से गिरे मकान जनजीवन अस्त व्यस्त

रिपोर्ट
गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा

गोंडा विकासखंड रुपईडीह में मैं ग्राम पंचायत कुरासी कई घरों में पानी घुसा घर छोड़कर बाहर परिवार सहित खुले आसमान पल्ली का आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे हैं इसी गांव के रहने वाले बालक राम दुबे का कच्चा मकान भारी बारिश से गिर गया उनका काफी नुकसान हुआ खाने-पीने का अनाज उसी घर में ध्वस्त हो गया छोटे-छोटे बच्चे सहित पल्ली का आशियाना बना कर बाहर रहने को मजबूर हो गए यहां दर्जनों से अधिक घर में पानी घुसा कई मकान की स्थिति नाजुक बनी हुई है इसलिए लोगों में बहुत बड़ा डर देखने को मिला और यहां के प्रधान राम गोपाल अवस्थी द्वारा पूड़ी सब्जी हलवा चना आज का बट वाया गया यही के सम्मानित आनंद कुमार शुक्ला जगन्नाथ शुक्ला दान बहादुर शुक्ला संतोष कुमार अवस्थी लल्ला शुक्ला बांके शुक्ला उग्रसेन शुक्ला मुन्ना शुक्ला शीतला प्रसाद मुनव्वर अली विनोद बाजपेई पप्पू भाई ननकी अवस्थी जगदीश शुक्ला मुन्ना शुक्ला राजेश बाजपेई उद्देश बाजपेई सहित लोगों की उपस्थिति में यह भोजन व्यवस्था कराया गया और प्रधान राम गोपाल अवस्थी लोगों को आश्वासन दिया कि हम आप लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे

Related posts

Leave a Comment