*ब्रेकिंग न्यूज़*……….
*सुल्तानपुर*
*नबी की शान में थाना कुड़वार क्षेत्र कोटिया ककरहवा में निकाला गया जुलूस*
*हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का त्योहार,पुलिस अलर्ट*
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर निकाला जा रहा जुलूस।
दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नाबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस मौके पर कुड़वार क्षेत्र के ककरहवा कोटिया हस्मत नगर इमिलि टोला मवईया खड़सा आदि गांवों से तिरंगे झंडे के साथ जुलूसे मोहमदी निकाला गया
कोटिया शाहिद मर्द बाबा की मजार पर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम की शान में नात ए पाक पेश किया जा रहा है
जहां पर पुलिस बल भी मौजूद रहा और जुलूस मार्ग पर थाना कुड़वार पुलिस कोटिया हल्का इंचार्ज संजय यादव अपने हमराहीयों के साथ मुस्तैदी के साथ अलर्ट भारी संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया।
इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई जुलूस में तमाम अंजुमन ने हिस्सा लिया