बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिला अधिकारी न्यायाधीश सहित एएसपी ने किया हवन पूजन

बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिला अधिकारी न्यायाधीश सहित एएसपी ने किया हवन पूजन

रंजीत तिवारी

गोंडा दिनांक 17.12.2022 को अमर शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के 96वां बलिदान दिवस के अवसर पर जिलाकारागार गोण्डा में जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा हवन पूजा कर लाहिड़ी की प्रतिमा और समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया। अमर शहीद लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत लाहिड़ी को सलामी दी गई और राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। श्रद्धांजलि सभा और सलामी के बाद आयोजित समारोह में सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मो के धर्मगुरूओं ने शांति पाठ किया।
इस अवसर पर शहीद लाहिड़ी के जीवन एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने शहीद लाहिड़ी का बलिदान भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़ा उदाहरण है।
समारोह के बाद जिलाधिकारी गोण्डा व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लाहिड़ी उद्यान परिसर में पौधरोपण किया गया।

Related posts

Leave a Comment