*कच्चा मकान ढहने से मलबे के नीचे दबा परिवार, दो की मौत, दो घायल*

*कच्चा मकान ढहने से मलबे के नीचे दबा परिवार, दो की मौत, दो घायल*

अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर अंतर्गत चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज ग्राम पंचायत बसवार कलां में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिनमें मां और बच्चे की मौत हो गई। तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय पहुंच कर घटना का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटना मंगलवार को भोर चार बजे की बतायी जाती है।
बताया गया कि बसवार कलां मजरे सरफराज नाई का पुरवा में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अब्दुल मजीद उर्फ डगडग का कच्चा मकान ढह गया। मकान के अन्दर ही पूरा परिवार हो रहा था। मकान ढहने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। अगल-बगल रहने वाले लोगों के हल्ला गुहार पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। ग्राम प्रधान अशोक तिवारी ने बताया कि अब्दुल मजीद उर्फ डगडग (60) पुत्र मोहम्मद लतीफ व उनकी पत्नी मेहरूल निशा (58) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बगल में लेटी उनकी बेटी शकीना (35) पत्नी मकसूद व नाती साहबान (4) पुत्र मकसूद निवासी ग्राम चितौरा पूरे गढ़वाली अमरगंज थाना खण्डासा की मृत्यु हो गई है।
बताया गया कि शकीना बानो बारावफात में अपने मायके निमंत्रण में आयी थी। घटना के बाद से ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल घायलों से मिलनी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जो भी हो सकेगा संभवत मदद की जाएगी उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन की तरफ से कर्मचारी लगा दिए गए हैं वहीं तहसील प्रशासन एवं मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, व इनायत नगर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment