रुद्रा मॉडर्न सिनियर सेकंडरी स्कूल भगौती सोनभद्र में मां दुर्गा, भगवान राम माता सीता के वेश में सजे बच्चों ने मोहा सबका मन।
सोनभद्र।
मां दुर्गा, भगवान राम माता सीता के वेश में सजे बच्चों ने मोहा सबका म
– हेलो किड्स प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
– नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रामलीला की प्रस्तुति
सोनभद्र। करमा ब्लॉक के स्थानीय भगौती में रुद्रा मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महानवमी और दशहरा के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मां दुर्गा, भगवान श्री राम, माता सीता और हनुमान का रूप धारण किए हुए नन्हे मुन्ने बच्चे और बच्चियां मैं वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रामलीला का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें बच्चों ने रामायण की याद ताजा कर दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक आर बी पाण्डेय प्रिंसिपल आलोक कुमार पांडेय ने बच्चों को नवमी और दशहरा की बधाई देते हुए असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी त्योहार के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका शेफाली गुप्ता,जितेंद्र शुक्ला, आलोक, रोशनी गिरी ,वैष्णवी सिंह ,काव्या ,संदीप पांडे,सुभम पाण्डेय आशुतोष मिश्रा, समीना बेगम, सशि पटेल , आचल सोनकर सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित है।