ककराही नवदुर्गा पंडालों में मंत्रोच्चारण के साथ विराजीं माँ जगतजननी
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र । शारदीय नवरात्र के सातवें दिन आज शहर में बने आर्कषक पंडालों में मंत्रोच्चारण के साथ मां जगतजननी को विराजमान किया गया। इस दौरान सुबह से ही शहर में पूजा-अर्चना का दौर चलते रहा, जिससे चारों तरफ माता के जयकारे लगते रहे, जिससे पूरा नगर माँ जगतजननी की भक्ति रस से सराबोर हो गया। वहीं आज देवी मंदिरों में भी माता के सातवें रूप कालरात्री की पूरी विधि-विधान से अराधना की गई है।
बताते चलें कि कोरोना महामारी के बाद श्रद्धालु दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं। ककराही नवदुर्गा सहकारी समिति के प्रांगण में स्थापना के साथ साथ पगिया, करमा, रॉबर्ट्सगंज के रेलवे स्टेशन रोड, न्यू कॉलोनी, महिला थाने के सामने, शीतला मंदिर चौक, बढ़ौली चौक, सिविल लाइन रोड सहित दर्जन भर से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा को विराजमान किया गया है। आलम यह है कि पूरा शहर जगमग रौशनी में डूब गया है। आज सुबह से ही शहर के सभी पंडालों में माता को विराजमान करने के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण शुरू हुआ था, जो शाम तक चला, इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए माता का मुख खोला गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी के स्वरूप का दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।वहीं नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमन्त विश्वकर्मा, (अरविंद)सरक्षक रामचन्द्र प्रजापति ग्राम प्रधान, आनन्द केशरी, अखिलेश दुबे, सूरज सेठ, संजीव हिंदुस्तानी, विक्की मोदनवाल के साथ साथ अन्य सदस्यों का कहना है कि विगत तीन सालों से कोरोना काल होने के कारण दुर्गा पूजा काफी सिमित कर दिया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इस बार जोरदार तरीके से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है।