खबर का दिखा असर
ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में सफाईकर्मी की हुई तैनाती,साफ सफाई में जुटी टीम
कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में सफाई कर्मी न होने से हो रही समस्या को लेकर बीते दिनों समाजसेवी अजय श्रीवास्तव की शिकायत की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसको संज्ञान में लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी सुजीत भारती ने ग्राम पहाड़ापुर में सुनील कुमार आर्य सफाईकर्मी की तैनाती की है। तो वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर एडीओ पँचायत ने गांव में साफ सफाई करने के लिए सफाईकर्मियों की एक टीम पहाड़ापुर में भेजा है और टीम ने गांव में पहुंच कर सफ़ाई कार्य शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पँचायत पहाड़ापुर निवासी समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने बीते दिनों गाँव में साफ सफाई न होने से जगह-जगह गन्दगी व्याप्त होने और नालियों का पानी सड़कों पर बहने की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की थी। अजय श्रीवास्तव द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया था कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में साफ सफाई न होने से जगह-जगह गन्दगी व्याप्त है और नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है। वहीं गाँव में जगह जगह कीचड़ और जलभराव के हालात हैं। जिसके कारण एक तरफ संक्रमण का खतरा और दूसरी तरफ गन्दगी से होने वाली बीमारी फैलने का अंदेशा है। वहीं अजय श्रीवास्तव द्वारा यह भी कहा गया था कि यदि अधिकारी गण इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामवासी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को विवश होंगे।ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में सफाई कर्मी न होने से हो रही उक्त गंभीर समस्या को लेकर समाजसेवी अजय श्रीवास्तव की शिकायत की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसको संज्ञान में लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी सुजीत भारती ने ग्राम पहाड़ापुर में सुनील कुमार आर्य सफाईकर्मी की तैनाती की है तो वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर एडीओ पँचायत ने गांव में साफ सफाई करने के लिए सफाईकर्मियों की एक टीम पहाड़ापुर में भेजा है और टीम ने गांव में पहुंच कर सफ़ाई कार्य शुरू कर दिया है।