कोतवाली कर्नलगंज के पुलिसकर्मियों पर चेकिंग के नाम पर ग्राम प्रधान सहित दो लोगों से रुपया छीनने का आरोप
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर चेकिंग के नाम पर ग्राम प्रधान व एक अन्य व्यक्ति ने रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा से शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रकरण कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर मांझा से जुड़ा है। यहां के प्रधान राजू यादव व रतनदीप पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 19 जून शाम करीब 8 बजे के आसपास वह दोनों लोग गेहूं बेचकर मोटरसाइकिल से एक साथ अपने घर जा रहे थे कि नारायणपुर मांझा मोड़ जहां से कैसरगंज जनपद बहराइच को रोड जाती है। कर्नलगंज पुलिस की जीप पर बैठे एसआई अमर सिंह व विपिन तथा सिपाही रामबीर ने चेकिंग के नाम पर रोका तथा रतनदीप पांडे के पास से 60 हजार तथा प्रधान राजू यादव के पास से 45 हजार रुपये पुलिस वालों ने मिलकर छीन लिया। वहीं जब पीड़ितों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन लोगों द्वारा लात घूँसा से जमकर पिटाई कर दी गई तथा कपड़ा भी फाड़ डाले। शोरगुल सुनकर गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए।जब ग्रामीणों ने कहा कि दोनों लोग अच्छे परिवार से हैं इनको अपमानित न करिए। इसके बाद पुलिस कर्मी दोनों को जीप पर जबरन बैठाने लगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि पैसा ले जाइए इनको छोड़ दीजिए। पत्र में कहा गया है कि गांव वालों की उपस्थिति के कारण किसी तरह हम लोगों की जान बची। जब पुलिस वाले चलने लगे तो दरोगा अमर सिंह ने गाली देते हुए कहा कि आज तो तुम लोग किसी तरह बच गए हो। लेकिन तुम्हें बलात्कार एनडीपीएस हरिजन एक्ट जैसे केस में जेल भेज दूंगा। पीड़ितों का आरोप है कि रोड पर जिस तरह से पुलिस द्वारा लूटपाट की गई है जिससे हम लोग बहुत सहमें हुए है। जिससे पुलिसिया आतंक से काफी त्रस्त होकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।