उत्तर प्रदेश गोंडासफाई कर्मियों के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
रिपोर्टर संवाददाता गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा
गोंडा धार्मिक स्थल तिरे मनोरमा के सीढ़ियोंका साफ सफाई करते हुए ADO पंचायत रूपईडीह के निर्देशन में यह सराहनीय कार्य किया गया है मूर्ति विसर्जन के पहले साफ सफाई का अभियान चलाया गया इसमें सफाई कर्मियों ने मेहनत के साथ साफ सफाई कर ADO पंचायत के निर्देशन का पालन किया और बताते चलें यहां के सफाई कर्मियों के मेहनत को देखकर लगा कि योगी सरकार के निर्देशन का पालन हो रहा है मनोरमा के पोखरे पर करीब 50 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है यहां पन्ना बगुलहा न्याय पंचायत एवं न्याय पंचायत बनगाई के सफाई कर्मियों को अलर्ट किया गया है उनकी कड़ी मेहनत से साफ सफाई में सफलता मिली है
सफाई कर्मी फूलचंद गौतम जयप्रकाश रंजीत कुमार अशोक कुमार तिवारी विजय प्रताप सिंह सुंदरलाल पारसनाथ राजेश कुमार हरिश्चंद्र रेखा देवी आदि