पूजित अक्षत निमंत्रण में भक्तों ने लगाये प्रभु श्री राम के जयकारे डोईवाला – राजीव नगर से संवाददाता अमरेश यादव की रिपोर्ट केशवपुरी में रामभक्तो ने श्री राम मंदिर का चित्र पत्रक और पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दिया ! अक्षत वितरण कार्यक्रम में शामिल लोगों ने श्री राम के जयकारे लगाए, अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे नए श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजमान होंगे,जिससे लोगों में बहुत उत्साह माहोल है मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा नेत्री श्रीमती राममूर्ति ताई के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को घर-घर अक्षत निमंत्रण दिया गया पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज ने कहा कि अक्षत को कुमकुम और अन्य प्राकृतिक रंगों से रंगा गया है अक्षत को पवित्रता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है यह भगवान के प्रति समर्पण का भाव दर्शाता है कार्यक्रम में राममूर्ति ताई, प्रेम कुमार पम्मी राज, सुंदर लोधी, सुनील कुमार, यशोदा, मन्नू पाल, महिपाल कोली, किशन कुमार, सुधीर देवी, राधा,पार्वती रुचि सैनी, होती लाल, कुसुम देवी, सोनू कुकरेजा, रेखा चौहान, ममता चौहान, राम राजपूत, अनीता भट्ट मधु सुनीता आदि मौजूद रहे!
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...