इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से संवाददाता राजबहोर यादव

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से संवाददाता राजबहोर यादव

 

जिला ब्यूरो चीफ सीधी जिला

जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी ग्राम पंचायत भदौरा में पीएचडी विभाग का मनमानी काम करते हुए ठेकेदार को कई बार बताया गया 2 इंच पाइप नीचे डाल के ढक दिया जाता है मिट्टी ग्राम पंचायत भदौरा चौराहा के सामने रोड के किनारे में ट्रक उसमें से चलते हैं ट्रक के दब जाने से जो कनेक्शन पानी के लिए करते हैं टूट जाता है किसी की बात ठेकेदार नहीं सुनते हैं यह एचपी विभाग की लापरवाही बहुत दिन से चल रहा है और किसी के घर में पानी पीएच विभाग का नहीं पहुंचता है जल्द से जल्द पीएचसी विभाग के एसडीओ को बोला गया तो बोल कि कहीं नहीं चलेगा बहुत दिन से उनको समझाइए दिया गया पर वह गलती करते ही जा रहे हैं जल्द से जल्द सुधरने का ठेकेदार बनवाने का कष्ट करें राजकुमार गुप्ता का दुकान के सामने 2 इंच पाइप नीचे डाल के मिट्टी डाल दिया जाता है उसके ऊपर मैं अनुरोध करता हूं सरकारी कर्मचारियों से इसका जल्द से जल्द एलडी चेक करवाया जाए माननीय कलेक्टर साहब से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच करवाई जाए जितने बर एचपी विभाग ने खंडवाया बोर नहीं चलते हैं पाइप डाल डाल के चले जाते हैं किसी के घर ग्राम पंचायत भदौरा में पानी नहीं पहुंचता है ठेकेदार के ऊपर शख्स कार्रवाई हो✍️

Related posts

Leave a Comment