लखनऊ, आपका प्रदेश न्यूज चैनल,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ भारतीय नागरिक परिषद,,,,,,,2 अक्टूबर, गांधी जयंती,,,। पत्रकार सम्मानित समारोह, कानपुर रोड,हज हाउस के निकट वैन्कट हाल,,,,, लखनऊ,,, भारतीय नागरिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी प्रमोद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई, कार्यक्रम कि संचालन करते हुए महा मंत्री रीना त्रिपाठी ने कहा कि समाज का चौथा स्तंभ पत्रकार मजबूत, खुशहाल, स्वस्थ होगा तो देश के विकास के विकास रथ को स्वयं गति प्राप्त होगी,। वही,,,,,,,, मुख्य,,,अथिती मां, कौशल किशोर जी ने कहा कि वर्तमान समय में नशा मुक्त नशा मुक्ति खत्म करना होगा वहीं कौशल किशोर जी ने कहा जिस तरह आज सारे पत्रकार भाई एक साथ सम्मानित समारोह में शामिल हुए हैं उसि तरफ जब किसि भी पत्रकार भाई के उपर कोई समसिया आए तो जैसे आज आप लोग आए उसि तरह उसकी परेशानी में भी भी खड़े हो जिससे औरों का भी हौसला बड़े,एक जुड़कर नहीं एक जुट होकर रहे ,आज जगह जगह ,जनता भीड़ लगाकर शराब के ढेको पर नशा करते हैं खड़े हुए लोग येभि नहीं जानते के घर किसके सहारे रहेगा यदि जीवन नशे में खत्म कर दिया वहीं दूसरी तरफ आज लोगों ने वाइटनर को भी नशा बना लिया है उसकी इसमिईल को सूंघकर संतुष्टी पाते हैं नहीं जानते कि अपने जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,। इसको खत्म करना नशा युक्त भारत नहीं नशा मुक्त भारत बनाना है इसको जड़से उखाड़ फेंकना है,। विशिष्ट अतिथि, ,मां0,राजेश सिंह, भारतीय नगर परिषद, उपाध्यक्ष राजीव सिंह,अजय दिरवेदी , जितेन्द्र सिंह, गुज्जर,आलोक, श्रीवास्तव,आयोजक प्रवीन अवस्थी, निखिल तिरपाठी,राजू शुक्ला ,सोनी गुप्ता,रीना त्रिपाठी, उषा त्रिपाठी,अमन रावत, प्रवीन,व अन्य लोगों, पत्रकार सम्मानित कार्यक्रम,में उपस्थित रहे,,,,,,,,,। लखनऊ से नबी अहमद,,, कैमरा मैन सलमान के साथ,,,,,,, आपका प्रदेश न्यूज चैनल
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...