*आज कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम एवं बर्दिया में मोगली स्कूल का उद्घाटन*

*आज कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम एवं बर्दिया में मोगली स्कूल का उद्घाटन*

 

*रिपोर्टर ‌सुमन राय*#

कर्तर्निया घाट सुजौली बहराइच

वन्य प्राणि सप्ताह 2022 के अवसर पर कर्तर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच द्वारा वन्य जीव संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनाँक 01/102022 से 07/10/2022 तक किया जा रहा है जिसके क्रम में वन्य प्राणि सप्ताह 2022 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि बलहा विधायक श्री मती सरोज सोनकर जी के द्वारा आज 01/10/2022 को प्रातः 11 बजे सुजौली थाने के बर्दिया गाँव में कैम्प द्वारा वित्त पोषित शोलर लाइटों का लोकार्पण किया गया तथाः कर्तर्निया घाटरेंज के केबिन गेट से स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ वाइल्ड लाईफ वाक करते हुए तत्पश्चात कर्तर्निया घाट इंटर प्रटेशन सेंटर पहुंच कर मीटिंग हाल का लोकार्पण किया तथा वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया माननीय सदस्य विधान सभा बलहा द्वारा अपने उदबोधन में वनो एवं वन्य जीवों की सुरक्षा संस्था हेतु कर्तब्यों के परिपालन में किए जा रहे प्रयासों हेतु अधिकारियों कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रसंसा की गई उपरोक्त कार्यक्रम में श्री संजय कुमार मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डारेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी श्री आकाश दीप बधावन प्राभागीय वनाधिकारी कर्तर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग ,श्री रामकुमार जी, छेत्रीय बनाधिकारी श्री मेघनाथ सीमा सुरक्षा बल डिप्टी कमाडेंट विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल जी ,राजेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष चफरिया ,शैलेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य एवं डॉ वीर बहादुर जिला पंचायत सदस्य तथा श्री साई ऐकेडमी विद्यालय के डारेक्टर श्री वृज किशोर शुक्ल जी ,डॉ गोविंद विश्वास,इंद्रेश पांडेय जी रघुबीर चौहान,विद्या प्रकाश विश्कर्मा मंडल महामंत्री भाजपा ,पत्रकार बन्धुओं के साथ साथ काफी ग्रामीण उपस्थित रहे !

Related posts

Leave a Comment