पंडरी पारासराय के तालाब में तैरता मिला युवक का शव शिनाख्त में जुटी पुलिस
संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
इटियाथोक / गोंडा
खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पंडरी पारा सराय में शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव तालाब में तैरते मिला है। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि शव करीब 1 दिन पुराना है स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक यहां का नहीं है। ऐसे में पुलिस पहचान जुटाने में लगी हुई है। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल मामले की जांच चल रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा