डी0 पी0 एम0 पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

डी0 पी0 एम0 पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

बहसूमा।डी0 पी0 एम0 पब्लिक स्कूल में शिक्षक – अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसके तहत अभिभावक गणों ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक तथा मानसिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा यूनिट टेस्ट और मिड टर्म परीक्षा में प्राप्त अंकों के बारे में बातचीत की। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने भी अभिभावकों से बातचीत की और बच्चों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।सचिव महोदय ने अभिभावकों से कहा अभिभावक-शिक्षक बैठक बच्चे की शिक्षा में बदलाव लाने का एक तरीका है। क्योंकि यह बच्चे में नए सकारात्मक बदलाव और दृष्टिकोण लाने में सक्षम बनाता है ताकि उनकी प्राथमिकता पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि हम बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी अध्यापक हर संभव प्रयास करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के सर्वागीण विकास के लिए अध्यापक के साथ ही अभिभावक का भी सहयोग अपेक्षित होता है। क्योंकि विद्यालय और परिवार के सहयोग से ही एक बच्चे को देश को सुयोग्य नागरिक बना सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, सुब्रत चटर्जी, अमित गौतम, तनवीर अहमद, अलका गुप्ता, अमित शर्मा, गौरव, विशाल, संजू कौशिक, प्रदीप, हरनीत, सचिन, दीक्षा शर्मा, दुष्यंत आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment