महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई
बहसूमा। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने छात्राओं से गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी व प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।बता दें कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सादगी के प्रतीक लालबहादुर शास्त्री को याद किया गया। कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने छात्राओं से कहा कि गांधी व शास्त्री को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताई राह पर चलकर उसका अनुसरण करेंगे। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किए गए त्याग का ही परिणाम है।कि आज हम सभी एक आजाद व समृद्ध भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी का सिद्धांत सत्य अहिंसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है। बल्कि भारत समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों को स्वच्छता, अहिंसा तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, श्रीमती रीता मित्तल, श्रीमती पूजा मित्तल, कुमारी पूजा, कुमारी रूपा, कुमारी शैली, नरगिस, कुमारी सुनेहा, श्रीमती कमलेश, कुमारी मानशी, अर्जुन देशवाल, अमित कुमार , प्रवेंद्र लांबा आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।