कांग्रेस भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती
के पी पी एन
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
गोण्डा कांग्रेस भवन मैं 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों सिद्धांतों एवं उनके त्याग और बलिदान के बारे मे बताया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता पीसीसी सदस्य शिव कुमार दुबे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो का आंदोलन चलाया जिसमें तमाम क्रांतिकारी सुर वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता को आजाद कराया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जलील अहमद खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर जहां किसानों को मजबूती प्रदान किया है वही देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए जवानों को ललकारा जिससे देश में अन्न का भरपूर उत्पादन हो रहा है और देश की सीमाएं सेनाओं के बल पर सुरक्षित है शहर अध्यक्ष रफीक रेनी ने कहा कि आज हम सब आजाद भारत में महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अशफाक उल्ला खान जैसे तमाम सुर वीरों के प्राणों की आहुति देने के उपरांत स्वतंत्र रूप से देश में आजाद हुए पीसीसी सदस्य प्रमोद मिश्रा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज ही 2 अक्टूबर को जहां महात्मा गांधी का जन्म हुआ वही लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ यह दोनों हमारे पूर्वज देश के लिए और समाज के लिए एक अच्छे भारत के सपने को लेकर देश के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया आज हम सभी देशवासियों को ऐसे नेताओं को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए गोष्ठी को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद अहमद फारुकी शुक्ला प्रसाद शुक्ला डॉक्टर सद्दाम हुसैन शहजादे मेवाती हरि श्याम सोनी हरिराम वर्मा पीएन फारुकी कांग्रेस नेत्री संतोष ओझा एडवोकेट सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया