पुलिस अधीक्षक ने ली गोष्ठी।
दिए आवश्यक निर्देश।
बागेश्वर।
पुलिस लाइन बागेश्वर
में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मासिक सम्मेलन बैठक ली।
पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस के सभी थाना,शाखा पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मासिक सम्मेलन,अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ।
पूर्व माह में मासिक सम्मेलन सभी अधिकारियों कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली।गोष्टी में प्रभारी जेष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल द्वारा जनपद के विवेचको को धारा 41 सीआरपीसी के सम्बन्ध में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी। आपदा उपकरणो और बचाव/राहत सामग्री को आपदा सम्बन्धी घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही,सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,ओवरलोडिंग व नाबालिक द्वारा गाड़ी ना चलाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने, थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने व मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कारवाही,थाना,चौकी क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कारवाही, गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं अभियोगों से संबंधित मामलों का निस्तारण शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने,
डायल 112उत्तराखंड पुलिस एप में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने,पुलिस और जनता के बीच अच्छा व्यवहार बनाये रखने, नशे का प्रयोग ना करने, उत्तराखंड पुलिस एपलोड करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा,सीओ कपकोट अशोक सिंह परिहार,कोतवाल जगदीश ढकरियाल, इंस्पेक्टर कैलाश नेगी,टीआई इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक टीआर बगरेठा, एलआईयू इंस्पेक्टर अनिल नयाल सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।