मार्ग दुर्घटना में पीआरडी जवान ड्यूटी कर वापस घर जाते समय रास्ते में जानवर से लड़ने के कारण छत्रपाल पुत्र बलदेव निवासी राजापुर पुरैना इनकी घटनास्थल पर मौत दूसरे हंसराज वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा निवासी हरबंशपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती का इलाज जिला चिकित्सालय बहराइच मे किया जा रहा है जहां पर पीआरडी जवान मिर्जापुर चौराहे पर ड्यूटी करके घर के लिए वापस आ रहा था रास्ते में दर्जिन पुरवा गांव के पास जनवर अ जाने के करण गाड़ी अनियन्त्रित्र होकर गिर पड़ा जनपद बहराइच मिर्जापुर से नानपारा रोड पर घटना हुई ।
पीआरडी जवान थाना मल्हीपुर मे ड्यूटी कर रहे थे
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर हर्षवर्धन सिंह व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी
अतुल कुमार, ब्लॉक कमांडेंट बाबू राम पाठक जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचकर पीआर डी का का हाल चाल जना और दुर्घटना में मौत हुई पी आर डी के परिजनों को आश्वासन दिया कि आप लोगों को परमात्मा दुख सहने की क्षमता प्रदान करें और बताया कि विभागीय कार्यवाही को किया जाएगा ।