*बारिश से घाघरा उफान पर कई गांव में घुसा पानी*

*बारिश से घाघरा उफान पर कई गांव में घुसा पानी*

 

*गेरुआ में पानी संचित होने से बैराज के सभी फाटक खोले*

 

*रिपोर्ट सुमन राय बहराइच*

 

उत्तर प्रदेश बहराइच के ब्लॉक मिहिपुरवा में 3 दिन से हो रही लगातार बारिश से घाघरा नदी उफान पर है साथ नेपाल के पहाड़ों से पानी बैराजो में आ गया है पानी आने से कई गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से कोई बचाव के कार्य नहीं किए गए हैं

पहाड़ पर हो रही बारिश से गेरुआ व कौड़ियाला नदी पानी अधिक होने के कारण खतरा उत्पन्न हो गई घाघरा नदी के उफान होने से ग्राम पंचायत गिरगिटी के सभी गांव में पानी भर गया है लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन की तरफ से कोई राहत बचाव कार्य नहीं किया गया है उधर तेज बारिश होने की वजह से गेरुआ व कौड़ियाला नदी में ज्यादा पानी संचित हो गया चरण सिंह गिरजा बैराज के सारे फाटक खोल दिए गए हैं इस बारे में क्या गिरगिटी प्रधान मोतीलाल निषाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी जनवरी में काफी लागत लगाकर आरसीसी रोड बनवाया था जो बाढ़ आ जाने के कारण रोड पानी की धारा में बह गया बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इस पर अधिकारियों को तो थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है

Related posts

Leave a Comment