पुत्र के दीर्घायु, सुख तथा समृद्धि की कामना लेकर आज रविवार को ककराही सहित आसपास इत्यादि जगहों से महिलाओं ने जिउत्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखा
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
स्थानीय छेत्र ककराही सोनभद्र पुत्र के दीर्घायु, सुख तथा समृद्धि की कामना लेकर आज रविवार को ककराही सहित आसपास बिरहुलिया, कठपुरवा, कसया ,बकाही, गौरी, करकी, इत्यादि जगहों से महिलाओं ने जिउत्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखा। इस मौके पर ककराही आदर्श तालाब में स्नान तथा शीतला माता व शंकर जी के मंदिर के पास पूजा-पाठ के बाद जिऊतिया की कथा का श्रवण किया। महिलाओं ने प्रतीक के रूप में सोने या चांदी की जिउतिया गले में धारण किया। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पुत्र पर आने वाला संकट भी टल जाता है।
इस पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने रविवार की भोर से ही निर्जला व्रत किया। दोपहर बाद महिलाएं तालाब में स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंची। स्नान के बाद पूजा-पाठ तथा दान-पुण्य किया। इसके बाद तालाब घाटों, घरों तथा मंदिरों में ब्राह्मण से जिउतिया की कथा सुनी। इसके बाद पूजा की थाली या पात्र में रखे सोने या चांदी के जिउतिया को महिलाओं ने धारण किया। जिस महिला के जितने पुत्र होते हैं, वह उतनी संख्या में जिउतिया को धारण करती हैं। वहीं इस अवसर पर कैलाश प्रसाद पोस्ट मास्टर ककराही, के दरवाजे पर सभी लोगों के पूजा अर्चना के लिए तैयारियां की गई हैं जिसमें अभिषेक वर्मा, रामबचन, हनुमान यादव,शम्भू गुप्ता, राजू वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, आकाश कुमार वर्मा, अंकित कुमार, अंतिमा वर्मा, मंगल चंद्रवंशी, विशाल कुमार वर्मा, विकास कुमार वर्मा, निशा देवी, शकुंतला ,कमलावती, कंचन देवी, मनटोरा देवी, कृष्णावती, सरिता, रीता ,इरावती बंदना, उर्मिला ,सहित स्थानीय प्रशासन के लोग भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद दिखे।