*खीरी के चार नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण*
*डीएम ने किया सक्षम आंगनबाड़ी पुस्तिका का विमोचन*
*कलेक्ट्रेट में हुई सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, अफसरों संग शामिल हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री*
लखीमपुर खीरी 16 सितंबर। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 700 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण व शिलान्यास, ‘सक्षम’ एवं ‘सशक्त आंगनबाड़ी’ पुस्तिका का विमोचन, ‘सहयोग’ एवं ‘बाल पिटारा’ एप का शुभारम्भ, 06 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए ‘दुलार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट में एलईडी के जरिए देखा व सुना गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने “सक्षम” आंगनबाड़ी पुस्तिका का विमोचन किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्धन एवं गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से सक्षम (पोषण मैनुअल) विकसित किया गया है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने अब बाल पिटारा एप्लिकेशन से सीखेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिभावकों के मोबाइल फोन में एप्लिकेशन अपलोड कराए। माता-पिता इसके जरिए अपने बच्चों को पढ़ाएंगे। एप्लिकेशन में पढ़ाई को रूचिकर बनाने के लिए खेल का रूप दिया गया ताकि नन्हे-मुझे आसानी से पढ़ाई पूरी कर सकें। बाल पिटारा एप्लिकेशन में 32 कहानियों व 32 कविताएं अपलोड रहेगी। अभिभावक बच्चों को कहानी व कविता याद कराएंगे। नैतिक शिक्षा से जुड़ी कहानियों व कविताओं से नन्हे-मुन्नों की जानकारी बढ़ेगी। वहीं उनका मनोरंजन भी होगा।
डीएम ने कहा कि सहयोग ऐप खासकर सुपरवाइजरी कैडर (सीडीपीओ व मुख्य सेविका) की मदद के उद्देश्य से विकसित किया है। यह ऐप विभागीय अधिकारी बाल विकास संबंधी सभी योजनाओं की आंगनबाड़ी केंद्र के हिसाब से वास्तविक स्थिति देख सकेंगे। अधिकारी क्षेत्र के हिसाब से पात्र लाभार्थियों, दिव्यांगों को कुपोषित-अति कुपोषित बच्चों की संख्या सिर्फ एक क्लिक पर जान सकेंगे। साथ ही बहुत ही आसानी से पता चल सकेगा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कितने गोदभराई, अन्नप्राशन, सुपोषण वॉश, वजन एवं किशोरी दिवस आयोजित हुए है।
डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने ‘सक्षम’ एवं ‘सशक्त आंगनबाड़ी’ पुस्तिका, ‘सहयोग’ एवं ‘बाल पिटारा’ एप, 06 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए ‘दुलार’ कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। कार्यक्रम में सीडीपीओ अंजली गुप्ता, पूजा त्रिपाठी, अनिल वर्मा, मुख्य सेविका दीपारानी, कीर्ति सचान सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
*इन चार नए केंद्रों का हुआ लोकार्पण*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ से जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड मितौली की ग्रापं संडिलवा के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र समसेपुर, पसगवा की ग्रापं गुरुदेवखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर, धौराहरा की ग्रापं मटेहनी के आंगनबाड़ी केंद्र लालापुरवा एवं निघासन की ग्रापं भेड़ोरा के आंगनबाड़ी केंद्र मसुरहा का वर्चुअल लोकार्पण किया। वही विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने धौराहरा की ग्रापं मटेहनी के आंगनबाड़ी केंद्र लालापुरवा शिलापट का अनावरण कर भौतिक रूप से लोकार्पित किया। सभी नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों ने सीएम के उद्बोधन सुना एवं देखा।