*ईद को लेकर बढ़ी चौकसी, बाजारों में पुलिस ने किया पैदल मार्च*
ताहिर खान
त्योहार ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया को सकुशल संपन्न कराने के लिए पिहानी पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। कोतवाली क्षेत्र में सघन गश्त के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते सोमवार को डीके सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बाजारों में पैदल मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की।
कल ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया का त्योहार है। त्योहार में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए कोतवाल डीके सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द में खलल नहीं आने दिया जाएगा। यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी। कटरा बाजार, बड़ी बाजार, जहानीखेड़ा रोड, बस स्टैंड, बंदर पार्क समेत सभी प्रमुख स्थानों पर पैदल भ्रमण किया। कोतवाल ने बताया कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास व फ्लैग मार्च किया गया है। जिसमें सभी कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण (डंडा, हेलमेट, केनशील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर) से लैस थे। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जो भी अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल डीके सिंह की ओर से पुलिस फोर्स को कोतवाली परिसर में एकत्र कर ब्रीफ किया तथा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई, उप निरीक्षक नरेंद्र सैनी, उप निरीक्षक रामलाल, उप निरीक्षक अनिल सिंह ,एसएसआई रमेश सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अजीम, विनोद त्रिपाठी, प्रियंका चौहान , राजेंद्र सैनी, राजेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे