संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर जागरूकता अभियान रैली निकाली 

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर जागरूकता अभियान रैली निकाली

 

 

बहसूमा।संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन से शुरू होकर रामराज बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार मुख्य बाजार से हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर होते हुए ढलान से ढलान से नीचे बिजली घर के ठीक सामने से आशारामपुरी मोहल्ले से राष्ट्रीय राजमार्ग से रैली का समापन संत निरंकारी सत्संग भवन पर किया गया। ब्रांचमुखी अजायब सिंह ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन में किया जाता है। जो इस बार 18 सितंबर को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संग्रह होने वाले रक्त को जरूरतमंद एवं थैलेसीमिया मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है। संस्था के सभी सदस्यों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह इस रक्तदान शिविर में मानवता के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कराएं जिससे सभी जरूरतमंद तक सही समय में रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके सेवादल के संचालक राजन, सुरेश कुमार, सहयोगी राजीव, मदन सिंह, मोनू बटला मास्टर सुभाष, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment