जिला मेरठ

रिपोर्टर अर्जुन देशवाल

 

जिला मेरठ

 

जलमग्न हुए विद्यालय प्रांगण, नौनिहाल हुए शिक्षा से दूर

 

बहसूमा। बृहस्पतिवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते विद्यालय परिसर में जलभराव हो गया। बता दें कि बृहस्पतिवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया लोग आवश्यक कार्य के अलावा घर से निकलने में भी हिचकिचाते रहे बहसूमा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झुनझुनी की हालत बहुत ही दयनीय हो गई। पूरे विधालय में बारिश से विद्यालय परिसर में जलभराव हो गया। बता दें कि मौसम में जरा सी करवट क्या बदली कि विद्यालय के प्रांगण जलमग्न हो गए। जिससे छोटे-छोटे नौनिहाल विद्यालय नहीं पहुंच पाए और बैरंग वापस घर लौट गए। बहसूमा क्षेत्र के गांव झुनझुनी के प्राथमिक विद्यालय में भारी जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। ग्रामीण बॉबी भाटी का कहना है कि विद्यालय परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अच्छी बरसात होते ही पानी लबालब भर जाता है इन हालात में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी पानी से होकर गुजरना पड़ता है। शुक्रवार को हो रही वर्षा से प्राथमिक विद्यालय झुनझुनी का परिसर पानी से लबालब रहा। विधालय परिसर में पानी अधिक होने के कारण बच्चे और शिक्षक पानी से होकर अध्ययन कक्षा तक नहीं पहुंच पाए। प्राथमिक विद्यालय झुनझुनी का परिसर तालाब में तब्दील हो गया। वही बॉबी भाटी का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के बराबर में तालाब है जिसका पानी विद्यालय परिसर में आता रहता है। जिसकी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। ग्राम प्रधान मोहन आर्य का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय नीचे में आ रहा है जिस में वर्षा होने पर पानी भर जाता है।वही पास में तालाब है। जिसकी साफ सफाई नहीं होने से जलभराव हो जाता है । जिस की जल्द ही साफ सफाई करा दी जाएगी। इस समस्या का जल्दी समाधान करा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment