ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत सचिव का काम संभाल रहा शिक्षामित्र चाचा

 

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

*जिलाधिकारी साहब कब होगी सुनवाई*

*पंचायत सचिव का काम संभाल रहा शिक्षामित्र चाचा*

✍️_पंचायत सचिव का कार्यभार शिक्षामित्र सगे चाचा द्वारा चलाए जाने का चर्चित प्रकरण_✍️

लखीमपुर खीरी ।।जनपद खीरी के विकासखंड धौराहरा की ग्राम पंचायत हरदी, गुजरिया ,भगुवापुर ,करूहना, आदि से जुड़ा बताया जाता है सूत्रों की माने तो ब्लॉक धौराहरा 2016 से नियुक्त पंचायत सचिव निधि त्रिवेदी पुत्री रमेश त्रिवेदी जो कि हसनापुर निवासी हैं उन पर ग्रामीणों का आरोप है वह कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं आती हैं एवं जब भी ग्रामीण वासी ब्लॉक में मिलने जाते हैं तो भी वो वहां उपस्थित नहीं मिलती हैं,उनकी जगह उनके चाचा मिलते है।उनका कार्यभार उनके चाचा राकेश त्रिवेदी उर्फ रिंकू त्रिवेदी ही संभालते हैं जोकि ग्राम पंचायत हसनापुर के टॉपर पुरवा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं यह तो बहुत ही अजीब संयोग है कि एक इंसान दो पद पर काम कर रहा है, शासकीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत चाचा भतीजी दोनों ही अपने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, एक तरफ भतीजी ग्राम पंचायत योजनाओं का तिलांजलि देकर अपने घरेलू कार्यों में अपनी ससुराल लखनऊ में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्र उनके चाचा जी ग्राम पंचायतों में दखल करते हुए कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों के प्रति विमुख होकर बच्चो के भविष्य के प्रति खिलवाड़ कर रहे है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश शासन से उक्त दोनों आरोपियों की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि शासन को चाहिए कि पंचायत सचिव निधि त्रिवेदी व राकेश त्रिवेदी उर्फ रिंकू के फोन की लोकेशन के माध्यम से उनकी क्षेत्र में उपस्थिति को प्रमाणित किया जाए। ग्रामीण की शिकायत के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप करने पर अधिकारीगण सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करते हैं।
इस बाबत में जब धौरहरा वी डि यो से जानकारी चाही गई तो उनका नंबर बंद पाया गया,
एवम जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नंबर पे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।

इस बाबत में जब जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष युवराज शर्मा जी से जब फोन पर बात हुई तब उन्होंने बताया कि राकेश त्रिवेदी सिर्फ अपनी भतीजी का काम संभालते हैं वह कभी विद्यालय नहीं पहुंचते हैं।

*राकेश त्रिवेदी व निधि त्रिवेदी अपने फर्ज से हट कर सिर्फ पैसा कमाने का काम कर रहे है ,यह बहुत ही सोचनीय विषय है,बच्चो एवम ग्रामवासियों के भविष्य को लेकर।*

Related posts

Leave a Comment