शिवशिष्यो के द्वारा कठपुरवा में विशाल भण्डारे का आयोजन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
विकाश खण्ड करमा के अंतर्गत कठपुरवा पावर हाउस के बगल में शिवशिष्यो के द्वारा
साहब श्री हरिन्द्रा नंद के मृतक आत्मा के मोछ के लिए शिव शिष्यो के द्वारा विशाल पान भंडार कोल्ड ड्रिंक सेंटर और बाबा पान भंडार हिंदुआरी एवं आधार संशोधन केंद्र ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा कठपुरवा, ककराही के पास भण्डारे का आयोजन किया गया था आपको बताते चलें कि साहब श्री हरिंद्रानंद का शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ था दिनांक 04 सितम्बर 2022 को (धुर्वा)रांची में हो गया था शिवशिष्यो के द्वारा श्री साहब जी दसवा के दिन मुण्डन करा कर तथा आज तेरहवी को भण्डारे के रुप मे मनाया गया जिसके आयोजक शिवशिष्य रम्मन प्रसाद, लाल बहादुर सिंह मौर्य के देख रेख में मनाया गया जिसमें सभी शिवशिष्य उपस्थित रहे रमन प्रसाद, राजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, मोतीलाल ,डॉक्टर संतोष कुमार, उमाशंकर, मुन्नालाल, उत्तम सिंह, देवनाथ, रामविलास जयप्रकाश ,कमलेश प्रधान, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, उषा देवी, सरिता, राधिका,ज्योति मौर्य, मंजीत, विवेक कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, तारा ,गायत्री, विश्वजीत सिंह मौर्य , अमन कुमार मौर्य ,विपिन कुमार मौर्य, अर्पित मौर्य, प्रहलाद कुमार, बिष्णुकांत,सैकड़ों की संख्या में शिव शिष्य मौजूद रहे।