उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर प्रेस नोट-सराहनीय कार्य 21.01.2024
थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा 16 किलोग्राम डोडा पोस्त (मादक पदार्थ) तस्करों को 02 मोबाइल फोन व 01 मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार ।
श्री अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री प्रियांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं हरपाल बलियान प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
दिनांक 20.01.2024 को थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वाछित अपराधी में गश्त के दौरान कोला मोड़ थाना जलालाबाद क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1. सन्तराम पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम चम्पतपुर थाना अल्हागंज जनपद शाहजहांपुर व 2. बब्लू पुत्र सतपाल निवासी मो0 शिवपुरी कस्बा व थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर को समय करीब रात्रि 21.30 बजे 16 किलोग्राम डोडा पोस्त मय 02 अदद मोबाइल फोन व मोटर साईकिल स्पेलन्डर (नं0 UP27 AL 3119 ) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु0अ0स0 65/2024 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सन्तराम पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम चम्पतपुर थाना अल्हागंज जनपद शाहजहांपुर
2. बब्लू पुत्र सतपाल निवासी मो0 शिवपुरी कस्बा व थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर ।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः—
मु0अ0स0 65/2024 धारा 8/15 NDPS ACT थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरण
16 किलोग्राम डोडा पोस्त (मादक पदार्थ)
02 एन्ड्रायड मोबाइल टच स्क्रीन वीवो और ओप्पों कम्पनी
01 मोटरसाईकिल स्पलेंडर नं0- UP27 AL 3119
विवरण पूछताछः-
अभियुक्तगणों से अलग अलग पूछताछ की गयी तो अभियुक्त बबलू पुत्र सतपाल उपरोक्त ने बताया कि हमारे गांव में डोडा पोस्त की खेती होती है, कुछ किसान सारे माल की बिक्री न करके कुछ माल अपने पास बचा लेते है , मै उनसे थोडा थोडा माल खरीद कर इक्ट्ठा कर लेता हूं इस माल को सन्तराम अपनी मोटर साईकिल से हाईवे किनारे बने होटल ढावों पर बेच देता हैं। जिससे हम लोगों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इस काम को हम काफी दिनों से कर रहे है लेकिन आज तक पकडे नही गये आज मै और सन्तराम मोटर साईकिल से माल बेचने जा रहा थे तभी पुलिस ने पकड लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3. उ0नि0 श्री महेश सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
4. का0 2600 ललित नागर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
5. का0 2306 गौरव तोमर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
6. का0 2268 विक्रांत थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर । जिला संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर