नायब तहसीलदार ने पकड़ा खाद्यान्न लदा ट्रक,जांच शुरु
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय प्रशासन ने खाद्यान्न लदा ट्रक पकड़कर कोतवाली में ले जाकर खड़ा कराया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के कर्नलगंज-शाहपुर मार्ग पर धनावा की तरफ से ट्रक पर लदा खाद्यान्न कर्नलगंज की तरफ आ रहा था। जिसकी सूचना पाकर नायब तहसीलदार फ़ोर्स के साथ उसकी तलाश करने लगे। ट्रक अभी सरयू डिग्री कालेज के समीप पहुंचा ही था। जिसे नायब तहसीलदार ने रोंककर कब्जे में लेते हुये कोतवाली में ले जाकर खड़ा करवाया। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंपी गई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पकड़े गए खाद्यान्न की जांच पूर्ति निरीक्षक से करायी जा रही है।