जर्जर पोल के सहारे ग्यारह हजार लाइन दे रहा हादसे को दावत लोगों में आक्रोश

जर्जर पोल के सहारे ग्यारह हजार लाइन दे रहा हादसे को दावत लोगों में आक्रोश

रिपोर्ट मनीष मिश्रा

गोंडा जिले के विकासखन्ड इटियाथोक क्षेत्र अन्तर्गत सदाशिव बाजार में टूटे हुए विद्युत पोल से सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि विद्युत विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है सम्बन्धित को यह तक पता नहीं है की टूटे हुए पोल से गुजर रही ग्यारह हजार लाइन कभी भी किसी की जान ले सकती है ज्ञात हो बुधवार को समाचार पत्र के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणो ने जमकर आक्रोश जताया लोगों का कहना है कि जर्जर पोल से गुजर रही हाई टेंशन तार से कभी भी हादसा हो सकता बाजार में लोगों का आना जाना लगा रहता है यहां तक की कई स्कूली छात्र छात्राए भी इसी मार्ग से गुजरते है बावजूद यह सब देखने के बाद भी विद्युत विभाग भ्रष्टाचार का चादर ओढ़ कर सोया हुआ है

इस बाबत जब अवर अभियंता से बात की तो उन्होंने यह कहा है कि समस्या गंभीर है मौके का जांच कर टूटे हुए पोल को बदलवा दिया जाएगा

Related posts

Leave a Comment