चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर चोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 12,9,2022 को थाना नवाबगंज पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त- हनुमान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान व जामातलाशी से 1800 रूपये बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 10/11.08.2022 की रात्रि कोल्हमपुर बाजार स्थित राम शंकर सोनी की दुकान में सेंध लगाकर घर के अंदर चोरी किया था। जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. हनुमान पुत्र झग्गर कोरी नि0 ग्राम बैजलपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोगः
01. मु0अ0सं0-320/22, धारा 457,380,411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद बोरी बर्तन।
02. 02 अदद छोटी पोटली सफेद कपड़े।
03. 1800 रू0 नगद।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 महेंद्र प्रताप सिंह मय टीम।