तरबगंज (गोण्डा) ।

तरबगंज (गोण्डा) । ‘‘बदली हिंदुस्तान, तौ बदलि जाई दुनियाँ का संदेश देने वाले विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज अपने 108 दिवसीय जनजागरण यात्रा के 86वें में पड़ाव पर विकासखण्ड तरबगंज के बाबापुरवा चैराहा के पास पधारे।

आज यहाँ सत्संग संदेश सुनाते हुए उन्होंने कहा ‘‘यह तन दुर्लभ तुमने पाया, कोटि जनम जब भटका खाया।’’ प्रेमी भाई-बहनों! परमात्मा ने अति दया करके पिछले जन्मों की पुण्य कमाई के फल स्वरुप आपको यह मनुष्य शरीर दे दिया, इसमें अपनी एक बूँद (जीव) बैठा दिया। लेकिन माया के दूतों ‘‘काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार के कारण हमें यह याद ही नहीं रहा कि हम कौन हैं? हमारा सच्चा देश कौन सा है? तथा हम किस रास्ते से अपने घर पुनः वापस जा सकेंगे। खाना-पीना सोना और अन्य कामों में जीवन बिताकर मर जाना ही हमने सब कुछ समझ रखा है। ऐसे में महात्मा हमें समझा कर कहते हैं कि परमात्मा चेतन है और यह जीव भी चेतन है। चेतन की पूजा यदि चेतन से करोगे तो जीते जी प्रभु को प्राप्त कर लोगे लेकिन यह तभी संभव है जब कोई सिद्ध पुरुष जगे हुए महात्मा फकीर मिल जांय। वे दया, कृपा करके नाम का भेद बताएं और आप गृहस्थी के काम-काज करते हुए एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को आँख, कान बंद करके अंतरी साधना करें तो निश्चय ही आपकी दिव्य दृष्टि खुल जाएगी और मरने से पहले आपको देवी-देवताओं के लोकांे का दर्शन होने लगेगा। यह मानव जीवन पाना सार्थक हो जाएगा।

संस्थाध्यक्ष ने वर्तमान की युवा पीढ़ी के दिशा विहीन होने और अशुद्ध खान-पान पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि देश में केवल शराब आदि मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो रातों-रात आधे अपराध समाप्त हो जाएंगे। हमारी आपसे अपील है कि आप सब शाकाहार को अपनायें। महापुरुषों ने कहा है अहिंसा परमो धर्मः। इससे अच्छे समाज के निर्माण में आपका भी सहयोग जुड़ जाएगा।

इस अवसर पर धर्मराज, राम प्रसाद दुबे, बजरंग वर्मा, प्रधान रामदयाल तिवारी, अनिल कुमार, पवन कुमार, जगन्नाथ, शिवकुमार, अनूप, सहयोगी संगत फतेहपुर के राजबहादुर कुशवाहा, जयपाल लोधी, रामबरन सिंह, रामगोपाल लोधी आदि उपस्थित रहे। आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा lजन जागरण यात्रा ग्राम लालापुरवा जबर नगर की बाग थाना उमरी बेग़मगंज ब्लॉक तरबगंज के लिए प्रस्थान कर गई, जहां कल (आज) दोप 12 बजे से सत्संग समारोह आयोजित होगा

Related posts

Leave a Comment