प्रिंस शुक्ला और धवल तिवारी की हुई थी गिरफ्तारी जिस पर रोमी शुक्ला ने जारी किया बयान कहा गोंडा पुलिस ने किया है एक तरफा कार्यवाई

प्रिंस शुक्ला और धवल तिवारी की हुई थी गिरफ्तारी जिस पर रोमी शुक्ला ने जारी किया बयान कहा गोंडा पुलिस ने किया है एक तरफा कार्यवाई

 

 

रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा अध्यक्ष प्रत्याशी नगर परिषद रोमी शुक्ला ने एक साक्षात्कार में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उनके भाई प्रिंस शुक्ला और साथी कार्यकर्ता धवल तिवारी को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए यह तर्क दिया की प्रिंस शुक्ला और धवल तिवारी से दो अवैध असलहे बरामद किए गए, जबकि जिन असलाहो की बरामदगी गोंडा पुलिस द्वारा दिखाया गया है वो दोनो बंदूके मेरे करीबियों की है और उनके लाइसेंस उपलब्ध हैं

और लाइसेंस धारक जो कि प्रथम लाइसेंस मेरी माता जी के नाम पर है और दूसरा लाइसेंस धवल तिवारी के चाचा जी शिवपूजन तिवारी के नाम पर है मेरी माता जी उस समय बगल के ही एक दुकान पर सामान ले रही थी और धवल तिवारी के चाचा जी शिवपूजन तिवारी घटना के दौरान वही उपस्थित थे किंतु प्रशासन ने किसी की भी नहीं सुनी।

 

मैं माननीय गोंडा पुलिस से जानना चाहता हु की जब वो बंदूके लाइसेंस धारकों द्वारा स्वेच्छा से मुझे दी गई है और वो घटनास्थल पर बंदूकों के साथ वहीं उपस्थित थे तो उन बंदुको को अवैध कहना कहां तक उचित है।

 

मैं गोंडा नगर पालिका क्षेत्र की जनता जनार्दन से अपील करता हू आप सभी गोंडा पुलिस की एकतरफा कार्यवाही के विरुद्ध मेरा साथ दे और अपना आशीर्वाद रूपी समर्थन प्रदान करें।

मेरी सारी उम्मीदें अब माननीय डीजीपी उत्तर प्रदेश और माननीय एसपी साहब गोंडा जी से है,आप सभी नगर कोतवाली गोंडा की इस एकतरफा कार्यवाही का संज्ञान लें और हमे न्याय दे ,मैं पुलिस प्रशासन और जनता से प्रश्न करता हु की क्या भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे चुनाव लड़ने का अधिकार नही है?

 

मैं पूछना चाहता हु आप सभी से की मेरा क्या कसूर है?

 

मैंने चुनाव लड़ने की बात कहकर कौन सा गुनाह कर दिया है?

 

क्या मुझे अपने जनता परिवार से मिलने का अधिकार नही है?

Related posts

Leave a Comment