*बिग ब्रेकिंग /यूपी40*
💉अवैध तरीके से चल रही है क्लीनिक ज़िला स्वास्थ अधिकारी ज़रा एक नज़र इधर भी डाले
💉लोगो की ज़िंदगी से हो रहा है खिलवाड़ ना कोई बोर्ड ना कोई डिग्री
💉वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस प्रकार ग्लूकोस की बोतले टंगी है
💉और एक ही सिरोंज से इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं मरीज़ की जिंदगी के खिलवाड़ एक बीमारी के ईलाज के आते हैं डॉक्टर साहब के पास वहीं कई और बीमारियां लेकर वापस जाते हैं
💉हर चौराहे पर आपको अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक मिल जाएंगे
💉वीडियो में साफ देखा जा सकता है कितना बड़ा बच्चा क्लीनिक और मेडिकल चला रहा है
💉जिसकी उम्र खुद 15 साल की है फिर भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी डॉक्टर छोड़कर चले जा ते है
💉मामला थाना नवाबगंज ब्लाक बाबागंज नवाबगंज क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा चलाए जा रहे हैं
💉खबर प्रकाशित होने के बाद क्या जिला स्वास्थ्य अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हैं
💉अवैध क्लीनिक पर क्या होती है कार्रवाई
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*