चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार इंजन पंखा सहित दो मोटरसाइकिल बरामद
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर चोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 12,9,2022 को थाना नवाबगंज पुलिस ने चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. शमशेर यादव, 02. रातरानी देवी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व परिवहन में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दिनांक 09.09.2022 की रात्रि वीरेन्द्र कुमार पुत्र जंगली निषाद नि0 ग्राम पार्वती थाना नवाबगंज जनपद के खेत से पानी का इंजन मय पंखा के चोरी किया था। जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. शमशेर यादव पुत्र रामजगन यादव निवासी ग्राम पुरे अर्जन मौजा तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा।
02. रातरानी देवी पत्नी कुलदीप यादव निवासी ग्राम गुरुशरन पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-366/22, धारा 379,411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद इंजन मय पंखा।
02. परिवहन में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 पवन कुमार गिरि मय टीम।