कर्नलगंज कस्बे की बालिका परमीत कौर ने नीट परीक्षा में कम उम्र में हासिल की कामयाबी

कर्नलगंज कस्बे की बालिका परमीत कौर ने नीट परीक्षा में कम उम्र में हासिल की कामयाबी

 

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा । आज के समाज में लड़के और लड़की में भेदभाव की बात करने वालों की जुबान पर कर्नलगंज कस्बे की लाडली परमीत कौर ने ताला लगाने का काम किया है।

कर्नलगंज कस्बा स्थित बग्गा इलेक्ट्रानिक परिवार में जन्मी इस प्रतिभा सम्पन्न बालिका ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत नीट 2022 की परीक्षा में 655 अंक प्राप्त कर अपने परिवार, गुरुजन एवं क्षेत्र के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पढ़ाई में शुरू से होनहार रही परमीत कौर ने सेंट जेवियर्स गोण्डा से हाईस्कूल तथा आईटी कालेज लखनऊ से इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए और नीट की तैयारी में जुट गई। कस्बे की इस प्रतिभा सम्पन्न बालिका ने राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी की। वहीं मात्र 23 वर्ष की उम्र में घर से अति दूर रहकर परमीत कौर ने दिन रात कठिन परिश्रम व लगन के साथ तैयारी करके नीट की परीक्षा में जो मुकाम हासिल किया वह वास्तव में काबिले तारीफ है। जहां एक तरफ बेटी परमीत कौर की इस विशेष उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी छाई है। समाज में लड़का-लड़की को लेकर भेदभाव की बात करने वाले लोगों पर करारा प्रहार भी है। वहीं परमजीत कौर द्वारा कम उम्र में हासिल की गयी इस सफलता पर वर्यम सिंह,परमजीत सिंह,हर्षित सिंह सूर्यवंशी,पुनीत सिंह आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment