दबंगो ने बालिका के साथ की छेड़खानी,भाई पर भाले से हमला

दबंगो ने बालिका के साथ की छेड़खानी,भाई पर भाले से हमला

 

बालिका के माँ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा किया पंजीकृत

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव निवासिनी महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि बीते मंगलवार की शाम करीब पांच बजे उसकी पुत्री गांव के पास एक दुकान पर घरेलू सौदा लेने गई थी, जहां दुकानदार सहित दो युवक मौजूद थे। उसे अकेला पाकर दोनो युवकों ने दुष्कर्म करने की नियत से उसे पकड़ लिया और बगल के कमरे में घसीटकर ले जाने लगे। बालिका के चिल्लाने पर महिला अपने पुत्र के साथ वहां पहुंची तो देखा कि दोनों युवक उसके मुंह में कपड़ा भरकर अश्लील हरकत करते हुये कमरे में ले जाने का प्रयास कर रहे थे। महिला व उसके पुत्र ने बालिका को बचाने का प्रयास किया। इतने में एक व्यक्ति भाला लेकर पहुंच गया और उसके पुत्र के ऊपर भाला से वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। महिला का आरोप है कि उसे मारते हुये युवकों ने उसके गले का मंगल सूत्र भी तोड़ लिया। इतने में उसका पुत्र भी होश में आ गया। वह अपने बच्चों को बचाकर घर की तरफ भागी जिस पर तीनों लोग पीछा करते हुये दरवाजे पर चढ़ गए और लाठी, भाला व कट्टा लहराते हुये जान से मार डालने की धमकी भी दिये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज सुधीर सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related posts

Leave a Comment