सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछी पड़ाव पर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 20 हजार नकदी के साथ 2 लाख का सामान उड़ाया

सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछी पड़ाव पर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 20 हजार नकदी के साथ 2 लाख का सामान उड़ाया

 

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

सदर कोतवाली रॉबर्ट्सगंज स्थित

बिच्छी पड़ाव स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से चोरों ने 20 हजार नगदी और 2 लाख का समान चुरा लिया। दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बता दें राबर्ट्सगंज के ग्राम महुआ पोस्ट, बिछी पड़ाव निवासी सौरभ कुमार पुत्र स्वर्गीय जय राम की उनके घर के बगल में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल सहित लगभग दो लाख रुपए का सामान और 20 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। दुकान मालिक बुधवार की सुबह जब दुकान का ताला खोलकर सटर उठाया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दुकान से कई सामान गायब थे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी।बगल में हिन्दुआरी चौकी भी है।

Related posts

Leave a Comment