सोनभद्र में बगैर एनओसी के संचालित हो रहे हॉस्पिटल और क्लीनिक।

सोनभद्र में बगैर एनओसी के संचालित हो रहे हॉस्पिटल और क्लीनिक।

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

सोनभद्र। लखनऊ के एक होटल में आग लगने की आंच जिले तक पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. रमेश सिंह ठाकुर ने नोडल/एसीएमओ को बिना फायर, विद्युत एनओसी के चल रहे हॉस्पिटल और क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया है।

जिले के कई अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के मानक पूरे नहीं है। समय-समय पर उनकी जांच न होने से भी अनियमितता बनी हुई है। मंगलवार को एसीएमओ ने कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।

लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

 

सुरक्षा मानकों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में जिले में करीब 117 निजी अस्पताल और क्लीनिक संचालित हो रहा है, जबकि हकीकत में इनकी संख्या तीन सौ से अधिक है। इनमें से अधिकांश क्लीनिक बिना फायर, विद्युत एनओसी के चल रहे हैं। अब उन सभी अस्पतालों को सील किया जाएगा।

 

सीएमओ डॉ. रमेश सिंह ठाकुर ने एसीएमओ को अभियान चलाकर अग्नि सुरक्षा का मानक पूरा न करने वाले अस्पतालों और क्लिनिकों को सील करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के क्रम में मंगलवार को नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. रामकुंवर ने न्यू प्रकाश पैथालाजी, सांईनाथ हास्पिटल, शिव सांई पाली हास्पिटल, यश हास्पिटल, साईनाथ पाली क्लिनिक, सद्भावना हास्पिटल, रामगढ़ हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसीएमओ ने अस्पताल संचालकों को फायर विभाग की एनओसी लेकर ही संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आग से बचाव का समुचित प्रबंध जिन अस्पताल और क्लीनिक में नहीं होगा उसे सील कर दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment