ऐठाण हरज्यू मंदिर में हुआ भंडारा। हजारों लोगों ने मंदिर में भंडारे में लिया प्रसाद। विधायक ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय विकास के लिए जनहित में कार्य करने,आमजन के हितों के लिए समाजसेवक के रूप कार्य करने का आशीर्वाद मांगा। मंदिर में क्षेत्र के दूरदराज गाँवो से आए भक्तों ने अपने इष्ट देव से सुख सम्रद्धि की कामना की। हरजयू मंदिर ऐठाण में पूजा अर्चना के दौरान कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने सभी भक्तों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बंध में जानकारी ली।वही मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित भंडारे में आशीष ग्रहण किया।मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक को ज्ञापन दिया।वही क्षेत्रीय विधायक गढ़िया ने मन्दिर को क्षेत्रीय आस्था का प्रमुख मंदिर बताते हुए प्रमुख धार्मिक मंदिरों के विकास के लिए कार्य करना लोगों की आस्था को आत्मसात करने के लिए देवी देवताओं का आशीर्वाद आवश्यक बताया।उन्होंने सभी मेलार्थियों को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने,और प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए हरसम्भव कार्य करने की बात कही।
इस दौरान जेष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा,भुवन गढ़िया, दयाल ऐठानी, कमल मिश्रा,ओम प्रकाश ऐठानी मौजूद रहे। कपकोट से शेर सिंह ऐठानी की रिपोर्ट।