पूर्ति विभाग का अजब गजब कारनामा

पूर्ति विभाग का अजब गजब कारनामा

 

कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेरिया में माँ ग्राम प्रधान और बेटा कोटे की दुकान का कर रहा संचालन

 

विभाग बेखबर, लीपापोती करने में जुटे जिम्मेदार

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील कर्नलगंज क्षेत्र में अधिकारियों की उदासीनता के चलते पूर्ति विभाग का अजब गजब कारनामा काफी चर्चा में है। यहाँ के ग्राम पंचायत बसेरिया में मां ग्राम प्रधान व पुत्र कोटेदारी करके सरकार के नियमों को खुले आम ठेंगा दिखा रहे हैं। वहीं जिम्मेदार पूर्ति विभाग के अधिकारी मामले में लीपापोती करने में जुटे हैं।

 

मामला तहसील व विकास खण्ड कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम बसेरिया से जुड़ा है। यहां के ग्राम वासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबचन ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत बसेरिया में मां ग्राम प्रधान के पद पर आसीन है, वहीं प्रधान के पुत्र नियम विरुद्ध तरीके से अपने नाम से उचित दर की सरकारी दुकान का संचालन कर रहे हैं। जबकि शासनादेश में निहित प्रावधानों के तहत दोनों पद एक परिवार में या सगे संबंधियों के पास नही रह सकता है। जिससे बीडीसी ने संपूर्ण प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए प्रकरण की जांच कराकर नियम विरुद्ध संचालित हो रही कोटे की दुकान को निरस्त करते हुये उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इससे पूर्व भी इसकी शिकायत हुई थी, जिसमे विकास खंड कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों लोग अलग अलग रह रहे हैं, दोनो लोगों का परिवार रजिस्टर नकल भी जारी है। उन्होंने बताया कि फिर भी प्रकरण की जांच करके नियमानुसार उचित कार्यवाही की जायेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो जिम्मेदार पूर्ति विभाग के अधिकारी मामले में लीपापोती करने में जुटे हैं ।

Related posts

Leave a Comment