*डीएम ने किया बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने आज मंगलवार को तहसील तरबगंज के अंतर्गत ग्राम ऐलीपरसौली बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से प्रभावित एलीपरसौली के मजरा बाबूपुरवा में जाकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की तथा बाढ़ से होने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव पूरी मदद के लिए उप जिलाधिकारी तरबगंज को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का सर्वे करवा कर नियमानुसार सभी को सारी सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सीएचसी अधीक्षक बेलसर को निर्देश दिए हैं कि टीम के साथ बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहे ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को कोई समस्या ना होने पाये। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित ग्राम वासियों को त्रिपाल के साथ-साथ अन्य सामग्री का वितरण किया तथा उनको यह भरोसा दिलाया कि प्रशासन आपके साथ है आप लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, एक्सईएन बाढ़ खण्ड, विश्वनाथ शुक्ला, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा तथा संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।