हाथरस: ढाबो, होटलों पर खुलेआम बिक रही शराब
संचालक डॉन, पुलिस प्रशासन मौन
हाथरस/होटलों व ढाबो पर खुलेआम बेची जा रही है शराब,
शराब बिक्री की बात नगर की हो या कस्बे की खुलेआम बेची जा रही है
सारे नियमों कानून को ताक पर रखकर नगर व कस्बे के होटलों व ढाबो पर बेची जा रही है
कहीं- कहीं होटलों व ढाबों में शराब जमकर परोसी जा रही है
और प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
उल्लेखनीय है कि हाथरस में कई दर्जनों ढाबे हैं जो ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध करते हैं जिस में भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं कई होटल व ढाबे नगर व कस्बे में होने के कारण शराबियों की बजह से वहाँ का माहौल खराब होता है
होटल संचालक डॉन पुलिस प्रशासन मौन
जिम्मेदार जानबूझकर बने हुए हैं मौन तो कार्रवाई करेगा कौन