*हेडलाइन,,,,, जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत गोविंद सिंह पुरवा से बड़ी खबर।*
*परिवार जनों का आरोप है कि बाबा राम गोपाल झाड फुंक के बहाने औरतों को बहला-फुसलाकर राजी कर लेता है और लालच देकर कुछ दिन बाद औरत को ब्लैकमेल करता है यही इस बाबा का कार्य है*
*विवरण,,,*, जनपद बहराइच के गोविंद सिंह पुरवा के राम कुमार मौर्या अपनी पत्नी शीला देवी को थाना कोतवाली देहात बहराइच के अंतर्गत ग्राम सभा बैकुंठा में बाबा राम गोपाल उर्फ भैया जी के यहां पर रामकुमार अपनी पत्नी को लड़का बच्चा होने के लिए झाड़-फूंक करवाने ले जाया करता था जो कि बाबा राम गोपाल विनोद कुमार पुत्र किसान मौर्या के घर पर रहते थे बैकुंठा में जो कि कुछ दिन आने जाने के बाद बाबा जी ने राम कुमार की पत्नी को रोक लिया और कहा राम कुमार से आप जाओ इस औरत को रहने दो ठीक हो जाएगी फिर ले जाना जो कि कुछ दिन बाद औरत और बाबा के चरित्र पर औरत के पति को कुछ शक हुआ तो वह अपनी पत्नी को लिवाने गया तो बाबा राम गोपाल नहीं भेज रहा था तो राम कुमार अपनी पत्नी को जबरन लोगों को बुला कर ले आया लेकिन बाबा जी का फोन आना उस औरत के मोबाइल पर बंद नहीं हुआ और करीब 10 दिन के बाद औरत अपने ससुराल से ₹20000 और सोने चांदी के जेवरात व एंड्रॉयड सेट मोबाइल लेकर रात 12:00 बजे फरार हो गई जब परिवार के लोगों ने इधर-उधर ढूंढते हुए बाबा के पास पहुंचे तो बाबा से पूछा तो बाबा जी ने बताया कि आप ₹15000 और उसका कपड़ा दे दो तो मैं बता दूंगा वह औरत कहां गई है तब परिवार के लोगों को शक हुआ और आकर थाना मटेरा में रामकुमार ने अपनी पत्नी को लेकर बाबा रामगोपाल के नाम से नामजद तहरीर दिया है लेकिन चार-पांच दिन बीत जाने के बाद औरत का पति राम कुमार और औरत का भाई मीडिया के पास जाकर अपना दर्द बयां किया जो कि आप वीडियो के माध्यम से आगे देख सकते हैं जो कि अब देखना यह है कि थाना मटेरा की पुलिस और शासन व प्रशासन इस मामला को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*