छात्र-छात्राओं की सफलता में ही है शिक्षकों की सफलता
कर्नलगंज, गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ अन्तर्गत मदरसा दर्सगाह इस्लामी स्कूल हलधरमऊ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने अपने गुरुजनों का आदर करने का पाठ सिखाया। इसी क्रम में मोहसिन खान अध्यक्ष मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ गोण्डा व संस्था दर्सगाह इस्लामी के प्रधानाध्यापक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस धरती पर माता पिता के बाद हमारा शिक्षक ही ऐसा होता है जो छात्रों को खुद से आगे बढ़ाना चाहता है और छात्रों की सफलता में ही वो स्वयं को सफल समझता है। इसलिये शिक्षक का सम्मान हमें हर हाल में करना चाहिये। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किये। इस मौके पर मोहसिन खान ने विद्यालय के हाफिज समीउल्लाह, हाफिज अब्दुर्रशीद, मौलाना सकलैन, अजय सिंह, प्रवेश शुक्ला, अनुपम शुक्ला, फारूक अहमद, रुखसार अहमद, राकेश, अलीम, निदा, नूरी, अल्फिया, सादिया, सकीना, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं को मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया ।