*15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए सुसज्जित हो रहा अमृत सरोवर*

*15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए सुसज्जित हो रहा अमृत सरोवर*

 

*कैसरगंज सांसद व कटरा विधायक ने भूमि पूजन कर किया था अमृत सरोवर का शुभारंभ/

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

गोण्डा

जनपद के रूपईडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत कुरसाहा खास स्थित जमुनाहवा तालाब का चैन अमृत सरोवर योजना अंतर्गत किया गया था जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ बीते एक मई को सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व विधायक बावन सिंह के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर किया गया था। ढाई महीनों तक गांव के मनरेगा मजदूरों के द्वारा किए गए परिश्रम की बदौलत निर्धारित समयवधि के 20 दिन पूर्व मिट्टी संबंधित कार्य को पूर्ण करा लिया गया है और आगामी 15 अगस्त को तालाब पर झंडारोहण की तैयारियां की जा रही।भाजपा नेता व ग्राम प्रधान के सहयोगी मुन्ना तिवारी ने बताया कि तालाब के निर्माण में मानक व गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा गया है। मिट्टी संबंधित कार्य में बंधो व सिढियो सहित आउटलेट,इनलेट का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर बंधो पर वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है। तालाब के बंधो पर चारों तरफ इंटरलॉकिंग मार्ग, लाइटिंग, बैठने के लिए बेंच, बाउंड्री वाल सहित मुख्य गेट का निर्माण कार्य कराया जाना बाकी है। जिसका निर्माण कार्य बरसात के उपरांत पूर्ण करा कर अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब के आसपास खाली पड़ी भूमि को पार्क के स्वरूप में विकसित कर फलदार व छायादार वृक्षों के साथ पुष्प व औषधीय पौधों का रोपण किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment