उत्तर प्रदेश के कार्यालय जनपद शाहजहांपुर
*पंचायत चुनाव, आगामी त्यौहारों, कावंड यात्रा एवं हर घर तिरंगा व आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा जनपद शाहजहांपुर के समस्त पुलिस अधिकारी गण के साथ की गोष्ठी आयोजित।*
श्री रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय द्वारा आज दिनांक 03.08.22 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद सहित जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गण के साथ पंचायत चुनाव आगामी त्योहारों, कावड़ यात्रा पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा शासन की अपेक्षा अनुसार हर घर तिरंगा एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के संबंध में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक महोदय सहित पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी गण द्वारा थाना क्षेत्र सदर बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र आदि मैं पैदल मार्च कर जनता से संवाद किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।