*सीधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुसमी में प्रशासन का पड़ा छापा,भनक लगते ही संचालक फरार।*
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी में
सीधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रशासन का छापा पड़ा जहां संस्था का संचालक फरार हो गया है बता दे कुसमी के उपखंड अधिकारी एसडीएम आर.के.सिन्हा तहसीलदार रोहित सिंह परिहार के साथ में राजस्व की पूरी टीम आज कुसमी कॉलेज पहुंची हुई थी जहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया के महीने में एकाद बार यहां पर संस्था खुलती है और बाहर से 1 दिन के लिए लड़कियां यहां पर लाकर संस्था का संचालन कर देते है फिर कालेज बंद रहती है।आज जैसे ही प्रशासन की टीम कॉलेज में पहुंची संचालक को भनक लगते ही वो फरार हो गया है।वही कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सुधीर गुप्ता को बुलाया गया जहां पर सुधीर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सिर्फ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी 15 बच्चों सहित स्टाफ के कर्मचारी पहुंचे हुए थे।सिर्फ उनको अस्पताल दिखा दिया गया है। वही मीडिया से बात करते हुए कुसमी के एसडीएम आर.के.सिन्हा ने कहा कि संबंधित कॉलेज के ओनर से संपर्क कर पूरे दस्तावेज बुधवार को लगाया गया है।जांच की जाएगी और यदि जांच में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्यवाही होगी।