मनरेगा श्रमिकों ने आनलाइन शिकायत करके मजदूरी दिलाने की अधिकारियों से की मांग
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकास खंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत पैरौरी निवासी मनरेगा श्रमिकों अंग्रेज निषाद, रामधन कश्यप, पाटनदीन एवं सागर गौतम आदि अनेकों लोगों ने विकास विभाग में आनलाइन शिकायत की है।
श्रमिकों द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि उनके साथ करीब दो दर्जन से अधिक श्रमिकों ने शिवबालक सिंह के घर के पास व अमृतपुरी पुरवा में कचुरहा तालाब का खुदाई कार्य व मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नरसिंह दूबे के घर तक व मिश्रन पुरवा गांव के बगल सड़क के पटाई कार्य मे अधिकतम 32 दिवस तक कार्य किया है, लेकिनकिसी के बैंक खाते में मजदूरी की धनराशि नही भेजी गई है। जबकि काम न करने वाले लोगों के खाते में फर्जी तरीके से 28-28 दिवस की मजदूरी भेजी जा चुकी है। श्रमिकों ने मजदूरी की धनराशि दिलाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि 14 दिवस की मजदूरी लगाई जा चुकी है मगर बीडीओ व कार्यक्रम अधिकारी न होने की वजह से श्रमिकों के खाते में धनराशि नही पहुंची है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी श्रमिकों की सम्पूर्ण मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा।